दिल्ली/ देहरादून: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के ज़रिए अपना रिजल्ट जांच रहे हैं। इस साल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए जो अब तक का हाइएस्ट पासिंग प्रसेंट रहा है। रिजल्ट में बेटियों ने बेटों के मुकाबले 0.54 प्रसेंट आगे रहते हुए फिर बाजी मारी है
देहरादून रीजन से ऋषिकेश की बेटी शताक्षी गुप्ता ने 99.60 पर्सेंट अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। टॉपर शताक्षी ने बताया कि उसके प्रेरणास्रोत उसके माता पिता और स्कूल के प्रधानाचार्य हैं। ऋषिकेश के डीएसबी स्कूल की छात्रा शताक्षी अब दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेकर अर्थशास्त्र की पढ़ाई करना चाहती हैं। शताक्षी को इकोनॉमिक्स पसंद है और वे इसी में अपना करिअर बनाना चाहती हैं।शताक्षी को 500 अंकों में से 498 अंक प्राप्त हुए हैं। शताक्षी को इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, योगा और B.std में सौ में सौ अंक मिले हैं जबकि मैथ्स और अकाउंट में 99-99 अंक हासिल हुए हैं।
देहरादून रीजन में 12वीं में इस बार 71063 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें से उत्तराखंड के 486 स्कूल और यूपी के 336 स्कूल के छात्र शामिल हैं।
जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। सीबीएसई का कहना है कि आंतरिक मूल्यांकन से मिले अंकों को लेकर जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।