
दिल्ली/ देहरादून: मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रहे स्मार्ट सिटी मिशन के छह साल पूरे होने पर शुक्रवार को इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020 के परिणाम रिलीज़ किए गए। केन्द्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने वर्चुअली बेस्ट सिटीज को अवार्ड दिए।
सौ स्मार्ट सिटी में टॉप पर संयुक्त रूप से इंदौर और सूरत शहर रहे। राज्यों की लिस्ट में टॉपर उत्तरप्रदेश और नंबर दो पर रहा मध्यप्रदेश और फिर तमिलनाडु। यूपी को सात शहर मेरठ, ग़ाज़ियाबाद,अयोध्या, फ़िरोज़ाबाद, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन और सहारनपुर स्मार्ट सिटी बनाने पर टॉप रहने का मौका मिला। स्मार्ट सिटी अवार्ड्स के लिए पांच कैटेगरी निर्धारित की गई थी।
उत्तराखंड के देहरादून शहर को वाराणसी के साथ संयुक्त रूप से जल संरक्षण और पेयजल आपूर्ति को लेकर विजेता घोषित किया गया है। देहरादून को स्मार्ट वॉटर मीटरिंग वॉटर ATM के चलते इस कैटेगरी में टॉप पॉजीशन मिली है।