देहरादून: उत्तराखंड गौरव सम्मान को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पहाड़ के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’ को लेकर हुई उपेक्षा पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उपाध्याय ने अपनी नाराजगी दर्ज कराते हुए सीएम पुष्कर सिंह को खुला पत्र लिखकर इस त्रुटि को सुधारने की मांग की है।
दरअसल, धामी सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’ की शुरूआत की है जिसके तहत हर वर्ष राज्य के लिए अभूतपूर्व योगदान देने वाले शख़्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। इस बार स्वर्गीय एनडी तिवारी, गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी, पर्वतारोही बछेन्द्री पाल और साहित्यकार रस्किन बॉण्ड को ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’ से नवाज़ा जा रहा है।