देहरादून: तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे। भारतीय वायु सेना ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हादसे को लेकर ब्रीफ़ किया है। चॉपर क्रैश के बाद से उत्तराखंड में भी हड़कंप मचा हुआ है। लोग देवभूमि के लाल का हाल जानने के लिए बेचैन हैं और सलामती की दुआ कर रहे हैं। जनरल बिपिन रावत के परिजन चिंतित हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना को लेकर लगातार अपडेट ले रहे हैं और भाजपा से लेकर कांग्रेस में जनरल बिपिन रावत के हेलीकाॅप्टर क्रेश होने की खबर से गहमागहमी और चिंता का माहौल है। राज्य में घटना को लेकर लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं।
भाजपा की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दोपहर बाद की बैठक छोड़ दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव के मूल निवासी
सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड के रहने वाले हैं। जनरल रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव के मूल निवासी हैं। जबकि उनकी पत्नी उत्तरकाशी जिले से हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून में भी जनरल बिपिन रावत का घर बन रहा है। जनरल बिपिन रावत थलसेना के प्रमुख रहे हैं। रिटायरमेंट से एक दिन पहले बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया गया।