न्यूज़ 360

CDS Bipin Rawat Chopper Crash: देवभूमि के लाल का हाल जानने को बेचैन सारा उत्तराखंड, तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का चॉपर क्रैश, सीडीएस बिपिन रावत, पत्नी सहित 14 लोग थे सवार, 11 शव बरामद

Share now

देहरादून: तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे। भारतीय वायु सेना ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हादसे को लेकर ब्रीफ़ किया है। चॉपर क्रैश के बाद से उत्तराखंड में भी हड़कंप मचा हुआ है। लोग देवभूमि के लाल का हाल जानने के लिए बेचैन हैं और सलामती की दुआ कर रहे हैं। जनरल बिपिन रावत के परिजन चिंतित हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना को लेकर लगातार अपडेट ले रहे हैं और भाजपा से लेकर कांग्रेस में जनरल बिपिन रावत के हेलीकाॅप्टर क्रेश होने की खबर से गहमागहमी और चिंता का माहौल है। राज्य में घटना को लेकर लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं।
भाजपा की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दोपहर बाद की बैठक छोड़ दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव के मूल निवासी


सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड के रहने वाले हैं। जनरल रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव के मूल निवासी हैं। जबकि उनकी पत्नी उत्तरकाशी जिले से हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून में भी जनरल बिपिन रावत का घर बन रहा है। जनरल बिपिन रावत थलसेना के प्रमुख रहे हैं। रिटायरमेंट से एक दिन पहले बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया गया।

सीडीएस बिपिन रावत के पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए।

रावत ने 11वीं गोरखा राइफल की पांचवीं बटालियन से 1978 में अपने करियर की शुरुआत की थी।

उन्होंने देहरादून में कैंब्रियन हॉल स्कूल, शिमला में सेंट एडवर्ड स्कूल और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से शिक्षा ली है।

आईएमए में उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्वोर्ड ऑफ ऑनर सम्मान से भी नवाजा गया था।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!