देहरादून: चकराता तहसील अंतर्गत बिजनू ग्राम सभा में बिजनाड खड स्थित खोड्कोटा छानी के पास बादल फटने से तबाही का मंज़र पसर गया है। घटना में तीन व्यक्ति लापता हो गए थे जिनके मलबे में दबे होने की आशंका थी। स्थानीय लोगों की मदद से एसडीआरएफ और प्रशासन मलबे में दबे शवों को निकाल लिया है। मरने वालों में 32 वर्षीय मुन्ना पुत्र घनतादास और 13 वर्षीय बच्ची काजल पुत्री शीश पाल और 10 वर्षीय साक्षी पुत्री मुन्ना के शव बरामद कर लिए गए हैं।
तस्वीरें विचलित कर सकती हैं