देखें Video आसमानी आफत: भारी बारिश के चलते एक ग्लेशियर बदरीनाथ के पास पर्वत के पीछे से अलकनंदा की ओर बहकर आया

TheNewsAdda

जोशीमठ: चमोली में भारी बारिश के बाद जिस तरीके से लगातार पहाड़ों में ग्लेशियर पिघल रहे हैं उससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। ये तस्वीर बदरीनाथ धाम के पास की है जहां भारी बारिश के बाद एक ग्लेशियर का टुकड़ा बदरीनाथ धाम की पहाडियों के पीछे से बहकर अलकनंदा नदी की और आ रहा है। तस्वीरें काफी खतरनाक और डरावनी है। अगर भारी बारिश के चलते ऐसे ही ग्लेशियर नीचे की तरफ बहकर आए तो अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ जाएगा और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाएंगे।

लगातार बारिश होने से अलकनंदा नदी और धौली नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अलावा क्षेत्र में बहने वाली नदी नाले उफान पर हैं। तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से अलकनंदा और धौली नदी का जलस्तर इस समय बढ़ गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहता है।
रिपोर्ट: नितिन सेमवाल, स्थानीय पत्रकार, जोशीमठ


TheNewsAdda
error: Content is protected !!