न्यूज़ 360

बेरोज़गारों का सीएम आवास कूच: सहायक लेखाकार अभ्यर्थियों की चेतावनी, परीक्षा रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा,पिथौरागढ़ में फूँका पुतला

Share now

देहरादून: सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शनिवार को गांधी पार्क से सीएम आवास तक कूच किया। प्रदेशभर से पहुँचे सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने सुबह 12 बजे गांधी पार्क से रैली शुरू की। सीएम आवास के करीब अभ्यर्थियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू करते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। अभ्यर्थियों को गिरफ्तार करके हटाया गया। अभ्यर्थियों ने कहा आंदोलन जारी रहेगा।

YouTube player


उत्तराखंड बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि सितंबर माह में करीब 600 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई गई थी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। परीक्षा का पैटर्न 90 प्रतिशत तक नया था। जिसका अनुमान भी नही लगाया जा सकता और किताबें तक बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। परीक्षा में अभ्यर्थी न्यूनतम अंक तक नहीं ला पाए हैं।


बॉबी पंवार ने बताया कि सहायक लेखाकार की परीक्षा एनएसईआईटी(NSEIT) एजेंसी द्वारा कराई जा रही है जो कि एक दागी एजेंसी है और इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में भी जांच चल रही है। इसके बावजूद भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की बात न सुनकर इसी दागी एजेंसी से परीक्षा कराई। पंवार ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार सिर्फ बेरोजगार युवाओं का समय बर्बाद कर रही है। पंवार ने आरोप लगाया कि विधानसभा के अंतर्गत निकली ‘ख’ और ‘ग’ की भर्ती अपने लोगों को लाभ देने के लिए निकाली गई है। जबकि हमारे पास समूह ‘ख’ के लिए लोक सेवा आयोग और ‘ग’ के लिए चयन आयोग है। फिर भी इन पदों की परीक्षा भी बाहरी एजेंसी द्वारा कराने की तैयारी है।

पूर्व में आयोग द्वारा कराई गई लेखा लिपिक की परीक्षा में सफल हुए हैं वे परीक्षार्थी भी इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाये। अभ्यर्थी धीरेन्द्र परिहार ने बताया कि सीएम ने आश्वासन दिया था कि वे परीक्षा रदद् कराएंगे, इसके कई दिन बाद भी अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। कहा कि विभिन्न जिलों में लगातार अभ्यर्थी विधायकों, जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं लेकिन सीएम उनकी भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके चलते परीक्षा रद्द का आदेश जारी नहीं हुआ है। धरने में रेखा डबराल, ऋतु बिष्ट, दीप, पूजा थपलियाल, लव शर्मा, नीरज बमोल, अंकुश नवानि, अमित त्यागी, पिंकी भट्ट आदि थे।

अनिश्चितकाल धरना रोकने के लिए किया गिरफ्तार

प्रदेशभर से आये अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना रोकने के किये पुलिस ने अभ्यर्थियों को मुकदमा लिखने समेत कई धमकी देते हुए गिरफ्तार कर पुलिस लाइन पहुंचा दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस से काफी बहस हुई। विरोध के चलते गिरफ्तार हुए अभ्यर्थियों में बॉबी पंवार, विकास यादव, जगदीश पाल, उदित कुमार, लुशुन टोडरिया, धीरज परिहार, हितेश, मोंटी चौधरी, विक्रांत मनवाल, ऋषभ बिष्ट आदि शामिल हैं।

कुमाऊं से पहुंचे डेढ़ सौ अभ्यर्थी

हल्द्वानी से पहुंचे विकास यादव ने बताया कि कुमाऊँ से करीब डेढ़ सौ अभ्यर्थी देहरादून पहुंचे हैं। इनमें अधिकांश ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले से थे। हल्द्वानी से तरुण पांडेय, निरंजन भट्ट, ललित, उदित कुशवाहा, इंद्रजीत कुमार, निरंजन भट्ट, प्रदीप कुमार, अमित बिष्ट, अंकित बोरा आदि थे।

पिथौरागढ़ में भी पुतला फूँका गया

अभ्यर्थियों ने आयोग सचिव का शनिवार को पिथौरागढ़ में पुतला फूंका। इस दौरान चंद्र प्रकाश, जागृति भंडारी, पिंकी जंगपांगी, जया एरी, पूजा बिष्ट, ललित पोखरिया, मनीष पांडे, अजय पाल मोहित कापड़ी, मनोज आदि थे।

सशर्त दिया गया ज्ञापन

अभ्यर्थियों ने ज्ञापन देने से मना करते हुए कहा कि केवल परीक्षा रद्द के आदेश होने के बाद ही वापस जाएंगे। रद्द का आश्वासन तो सीएम पहले भी दे चुके हैं। आखिर में सीएम से अभ्यर्थियों को मिलवाने और बात रखना का मौका जल्द देने की शर्त पर ज्ञापन दिया। लेकिन अनिश्चितकालीन धरने से पीछे नहीं हटने को तैयार थे।

YouTube player
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!