उत्तरकाशी: आपदा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने उत्तरकाशी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी के विरोध में तिलोथ माँडों के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नारे लगाए। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि मानो यह भाजपा का स्पेशल पार्टी दौरा था। इस प्रकार की पद्धति से नाराज महिलाओं और नौजवान पीड़ितों ने भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाए।
दरअसल ग्रामीणों के स्थानीय और आपदा प्रभावितों को लेकर कुछ मामले थे जिसे लेकर ग्रामीण सीएम पुष्कर सिंह धामी
से वार्ता करना चाह रहे थे। लेकिन सीएम सीधे कंकराड़ी की तरफ चले गये, काफी इंतजार के बाद वापसी के दौरान भी सीएम के साथ सार्थक वार्ता नही हो पायी। इससे नाराज ग्रामीणों ने कहा 2022 मे बीजेपी को सबक सिखाने से लेकर सरकार के विरोध में नारेबाज़ी की।