देहरादून: उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे पत्र में सभी विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित डेडलाइन की याद दिलाई है। दीपक जोशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के परिपत्र 12 जुलाई द्वारा प्रदेश के सभी विभागों में पदोन्नति के समस्त रिक्त पदों को 15 अगस्त तक सम्पन्न करने के निर्देश दिए गये थे। परन्तु सीएम के निर्देशों का अनुपालन कई विभागों तथा अधिकारियों के स्तर से अब तक न किये जाने से विभागीय कार्मिक पदोन्नति से वंचित हैं।
मंच के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी एवं महासचिव दिगम्बर फुलोरिया ने संज्ञान दिलाया कि प्रदेश के कई विभागों में नियत समय पर पदोन्नति के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण न करने के कारण कई अधिकारी तथा कर्मचारी पदोन्नति लाभ से वंचित रहते हुए सेवानिवृत्त हो गए हैं। साथ ही कई विभागों के सक्षम अधिकारी उक्त निर्देशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं, जिनका उत्तरदायित्व निर्धारित कराया जाना अति आवश्यक है। मंच की तरफ से कहा गया है कि ऐसे सभी अवशेष विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों को कार्मिक हित में पुनः विशेष अभियान चलाकर भरे जाने की नितान्त आवश्यकता है।
कार्मिक एकता मंच की ओर से भेजे गये अनुरोध पत्र द्वारा विभागीय पदोन्नतियों को एक नियत समयावधि के भीतर पूर्ण करने को कहा गया है। समय-समय पर कार्मिक विभाग द्वारा निर्गत किये गये आदेशों एवं अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के 12 जुलाई के आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन प्राथमिकता के आधार पर करने की जरूरत है। और ऐसे अवशेष सभी विभागों एवं जनपदों में पदोन्नति के समस्त रिक्त पदों को पुनः एक विशेष अभियान चलाकर भरे जाने हेतु कार्मिक विभाग को आवश्यक रूप से निर्देश दिये जाने की मांग कायर्कारी अध्यक्ष द्वारा की गयी है।