न्यूज़ 360

4600 Grade Pay विवाद का सीएम धामी ने खोज लिया ये समाधान, नई रैंक सर्जित

Share now

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग का 4600 ग्रेड पे विवाद एक ऐसा जटिल मुद्दा था जिसके समाधान को लेकर दबी ज़ुबान में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक हर कोई कहता था कि इसका हल निकलना असंभव है। लेकिन कहते हैं सोच सकारात्मक हो तो हर समस्या का समाधान संभव है और युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस विवाद का पटाक्षेप कर फिर इसे साबित कर दिया है कि वे कई उलझे मुद्दों को सहजता से सुलझा कर दिखाएंगे। सीएम धामी ने नए रैंक सर्जित कर इस जटिल विवाद का हल सुझाया है और उम्मीद है कि पुलिस विभाग के इस मुद्दे से संबंधित जवान इसे सहर्ष स्वीकार कर लेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस जवानों की ग्रेड पे की समस्या का अच्छा समाधान नए रैंक सर्जित कर किया है। ज्ञात हो कि पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 17,500 पद हैं और हेड कांस्टेबल के 3,440 पद हैं। लेकिन राज्य पुलिस में एडिशनल एस आई का एक भी पद नहीं है। पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हेड कांस्टेबल रैंक के 1750 नए पद सृजित करने तथा एडिशनल एस आई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश जारी किए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका ग्रेड पे 4200 होगा।

इस अहम निर्णय के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा,”पूरा विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे।”

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!