न्यूज़ 360

विपक्ष का भेद न विरोध की राजनीति! मोदी मंत्र पर चलते सीएम धामी की सराहनीय पहल, विपक्षी भी तारीफ करने से नहीं चूकेंगे

Share now

Uttarakhand News: एक के बाद एक विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा बैठक कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को कुछ ऐसा कर रहे जिसकी तारीफ करने से विरोधी भी नहीं चूकेंगे। जी हां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास मंत्र को आत्मसात कर आगे बढ़ रहे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर ने विकास की दौड़ में विपक्षी विधायकों को भी शामिल होने का निमंत्रण दे दिया है।

दरअसल, गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री धामी सचिवालय में तमाम विपक्षी दलों तथा निर्दलीय विधायकों के साथ मैराथन बैठक कर उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही विपक्षी विधायकों के क्षेत्रों में कौनसी दिक्कतें विकास के रास्ते का रोड़ा बन रही उनको भी दूर करने की कोशिश करेंगे।

शासन में विपक्षी विधायकों के जिन विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा सीएम धामी करेंगे उनमें हैं, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, प्रतापनगर, चकराता, ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, मंगलौर, लक्सर, खानपुर और हरिद्वार ग्रामीण सीट शामिल हैं। यानी कांग्रेस, बीएसपी और निर्दलीय विधायकों के लिए मौका है कि वे दिल खोलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास योजनाओं का हाल मुख्यमंत्री के सामने बयां करें ताकि विकास की दौड़ में सियासी विरोध के बावजूद उनके क्षेत्र पिछड़ें ना।

विकास के मोर्चे पर समभाव के साथ राजनीतिक विरोधियों को भी लेकर चलने की अपनी पहल को लेकर सीएम धामी ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जीतने को ही मंत्र मानकर चल रही है लिहाजा इसमें विपक्षी विधायक भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने यही प्रयास होना चाहिए।

जाहिर है विपक्षी विधायकों के लिए यह मौका है कि वे जनहित से जुड़ी अपने क्षेत्र की विकास योजनाओं और समस्याओं को बेहिचक सरकार के समक्ष रखें ताकि सीएम हाथों हाथ अधिकारियों से समाधान की स्क्रिप्ट तैयार करा सकें। कुल मिलाकर अब विपक्षी विधायक राजनीतिक वजहों से सौतेला व्यवहार जैसा आरोप भी नहीं लगा पाएंगे।

उल्टे जनता को बताना होगा कि सीएम के साथ बैठक में वे अपने क्षेत्र के विकास की कौनसी योजना लाने में सफल हुए। आखिर यह मौका विधायकों के अपने क्षेत्र को लेकर किए गए होमवर्क की टेस्टिंग का भी ठहरा! साफ है सीएम धामी ने दांव खूब दमदार खेला है क्योंकि इसके बाद विरोध की राजनीति के सुर महज ‘विरोध के लिए विरोध’ जो साबित होने वाले हैं!

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!