न्यूज़ 360

राहुल गांधी पर पुष्कर प्रहार: उत्तराखंड सीएम ने कहा- और क्या अपेक्षा करें वे भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का काम करते आए

Share now

BJP attacks on Rahul Gandhi over the statement on India China armies clashes in Tawang: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी पर चौतरफा हमला बोला। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं।

YouTube player

वहीं उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस नेता पर हमला बोलते कहा कि राहुल गांधी से और कोई अच्छी अपेक्षा नहीं कर सकते हैं क्योंकि वे हमेशा से भारतीय सेना का मनोबल तोड़ते आए हैं। सीएम धामी ने कहा कि इससे पहले भी जब भारतीय सेना चीनी इसे सीमा पर संघर्ष कर रही थी तब राहुल गांधी चीनी अधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे।


उत्तराखंड सीएम ने आरोप लगाया कि यह तथ्य है कि राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम से बनी फाउंडेशन को चीन की सरकार की तरफ से बहुत बड़ी आर्थिक मदद मिली है, शायद यही वजह है कि राहुल गांधी चीनी सेना का मनोबल बढ़ाने वाले बयान दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए आजकल राजस्थान घूम रहे राहुल गांधी ने बयान दिया था कि अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिक भारतीय सेना के जवानों की पिटाई कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राहुल गांधी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग कर दी है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि क्या राहुल गांधी का सशस्त्र बलों से विश्वास उठ गया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!