न्यूज़ 360

लंदन से धामी का बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को दायित्वों का फर्स्ट गिफ्ट, ज्योति प्रसाद गैरोला, सुरेश भट्ट सहित इनको जिम्मेदारी, सूची देखें

Share now

Dehradun News: धामी सरकार 2.0 में एक साल से अधिक समय से दायित्व गिफ्ट का इंतजार कर रहे बीजेपी नेताओं की मुराद पूरी हो गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए एनआरआई और इंटरनेशनल इन्वेस्टर आमंत्रित करने ब्रिटेन दौरे पर गए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वदेश वापसी से पहले ही दायित्वों की पहली सौगात दे दी है। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने दायित्व दिए जाने की जानकारी दी। इसके तहत उत्तराखंड शासन ने भाजपा के 10 वरिष्ठ नेताओं को दायित्व दिए जाने का आदेश जारी कर दिया। इनमें पांच विभिन्न परिषदों व संस्थाओं में अध्यक्ष और पांच उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। हालांकि अभी इन दायित्वधारियों का कैबिनेट या राज्यमंत्री ओहदा बाद में तय किया जाएगा। हालांकि अभी सौ से ज्यादा बीजेपी नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता दायित्व पाने के इंतजार में हैं लेकिन उनके लिए राहत की बात यही है कि सीएम धामी ने दायित्व वितरण की शुरुआत कर दी है। क्या पता कुछ और नेताओं को दिवाली तक छोटी सरकार में शामिल होने का तोहफा मिल जाए।

धामी सरकार ने बीजेपी नेताओं को दिया दायित्व का तोहफा

लंबे समय से टकटकी लगाए बीजेपी नेताओं को सीएम धामी ने लोकसभा चुनाव से पहले दिया दायित्व गिफ्ट 

1. ज्योति प्रसाद गैरोला : उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय )

2. रमेश गडिया : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जलागम परिषद

3. मधु भट्ट : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद

4. मुफ्ती शमून कासमी : अध्यक्ष, उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद्

5. बलराज पासी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था

6. सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद 

7. अनिल डब्बू, अध्यक्ष कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी)

8. कैलाश पंत, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड

9. शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद्

10. नारायण राम टम्टा, अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!