न्यूज़ 360

बन्नू स्कूल मैदान में भाषण देते खड़गे भीड़ को तरसे, अगस्त्यमुनि में धामी के रोड शो में भीड़ की आंधी

Share now
  • अगस्त्यमुनि में आयोजित मेगा रोड शो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
  • हज़ारों की संख्या में स्थानीय जनता ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रथम उत्तराखंड दौरे में बन्नू स्कूल मैदान में कुर्सियां दिखीं खाली

Uttarakhand News: उत्तराखंड की सियासत में आज सबसे ज्यादा दो तस्वीरों की चर्चा हो रही है। एक तस्वीर पहाड़ और दूसरी मैदान की है। एक तस्वीर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नज़र आए तो दूसरी तस्वीर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जुड़ी है। धामी की तस्वीर एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री की पहाड़ पॉलिटिक्स की नब्ज पर मजबूत पकड़ का मैसेज दे गई। जबकि खड़गे के सुस्त शो ने उत्तराखंड कांग्रेस की बंटाधार स्थिति दोबारा दिखा दी। पहले बात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे की।

देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान में उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रथम प्रदेश आगमन पर उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की लेकिन अब खड़गे का देर से आना वजह रहा हो या कुछ और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जब मंच से भाषण दे रहे थे तब सामने भीड़ नदारद थी और कुर्सियां खाली हो रही थी।हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने भाषण के दौरान लगातार खाली होती कुर्सियों को देखकर दर्द बयां भी किया कि आजकल मोदी सरकार उनके हेलीकॉप्टर उड़ने में देर से परमिशन देती ताकि उनके भाषण में ही भीड़ चली जाए। वजह जो भी रही हो लेकिन खड़गे अपने पहले दौरे में वो धमक नहीं दिखा पाए जिसकी दरकार लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को है।

उधर दूसरी तस्वीर गढ़वाल के पहाड़ से आई जिसने बीजेपी रणनीतिकारों की बांछे खिला दी होंगी। पहाड़ में इस तरह की भीड़ कभी कभार ही जुटती है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने एक दिवसीय रुद्रप्रयाग जनपद दौरे के दौरान मेगा रोड शो आयोजित कर देहरादून से दिल्ली तक कांग्रेसियों की कंपकंपी छुड़ा दी है।

मुख्यमंत्री धामी के प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक आयोजित मेगा रोड शो में हजारों की तादाद में स्थानीय जनता मुख्यमंत्री धामी के स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ी। सीएम धामी के रोड शो में अगस्त्यमुनि जैसे छोटे कस्बे में 40-45 हजार लोगों की भीड़ उमड़ना और उसमें महिलाओं की अच्छी खासी संख्या होना, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के स्वागत दौरे में भीड़ पांच सात हजार में सिमट जाना बड़ा संदेश दे गया है। रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ विधायक भरत चौधरी, विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, ज़िलाध्यक्ष भाजपा महावीर पवार मौजूद रहे।

रुद्रप्रयाग दौरे में सीएम धामी द्वारा की गई घोषणाओं का ब्यौरा –

1- मन्दाकनी शरदोत्सव एवं कृषि उद्योगिक विकास मेला, अगस्तमुनी को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा।

2- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्तमुनि में आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी।

3- गौरीकुण्ड में स्थित मॉ गौरी के मन्दिर का सौन्दर्याकरण किया जाएगा।

4- द्वितीय केदार श्री मद्यमहेश्वर धाम को विकसित किया जाएगा।

5- दशज्यूला क्षेत्र के स्थान जागतोली में मिनी स्टेडियम की स्थापना की जाएगी।

6- छेनागाड पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा।

7- राजकीय पालीटेक्निक चोपता के भवन का निर्माण किया जाएगा।

8- अगस्तमुनी खेल मैदान से चाका हेतु मोटर पुल का निर्माण किया जाएगा।

9- लमगौण्डी देवलीघडी ग्राम तीनसोली मोटर मार्ग का नाम जम्मू कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड में शहीद हवलदार देवेन्द्र सिंह राणा के नाम पर किया जाएगा।

10- भीरी- मक्कू मोटर मार्ग से परकण्डी सिरवा तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

11- ऊखीमठ में गुप्तकाशी जाखधार त्यूडी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य किया जायेगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!