सीएम तीरथ की बेहद जरूरी अपील: “कहते हैं डॉक्टर कभी रिटायर नहीं होते!”आइये कोविड जंग में ज़िंदगी बचा रहे देवदूतों में आप भी होइये शामिल

TheNewsAdda

तीरथ सिंह रावत, सीएम, उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. राज्य में कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सीएम तीरथ सिंह रावत ने केंद्र-राज्य सेवाओं एवं सैनिक व अर्द्धसैनिक बलों से पिछले पांच सालों में सेवानिवृत्त हुए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स एवं अन्य मेडिकल सहायकों से अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और राज्य सरकार इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है. स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने में जुटे हैं. लेकिन ऐसे विषम हालातों में राज्य सरकार को अतिरिक्त तकनीकी मानव-संसाधन की आवश्यकता है. इसलिए आपदा की इस घड़ी में केंद्र-राज्य सेवाओं एवं सैनिक व अर्द्धसैनिक बलों से पिछले पांच सालों में सेवानिवृत्त हुए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स एवं अन्य मेडिकल सहायकों से अपील है कि वे महामारी के इस दौर में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं स्वेच्छा से प्रदान कर राज्य सरकार का सहयोग करें।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!