न्यूज़ 360

सीएम तीरथ ने हल्द्वानी में 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का किया वर्चुअल उद्घाटन, 375 ऑक्सीजन और 125 आईसीयू बेड, नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभार

Share now

  • कोविड केयर सेंटर में है 375 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था
  • 125 आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था भी है उपलब्ध
  • बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ ही अभिभावकों के लिए भी की गई है व्यवस्था
  • ब्लैक फंगस (म्यूकरमायोसिस) के मरीजों के लिए भी अलग से वार्ड बनाया गया है
  • कोविड केयर सेंटर का क्लीनिकल मैनेजमेंट डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल द्वारा किया जाएगा
  • मात्र तीन सप्ताह में बनकर तैयार हुआ कोविड केयर सेंटर

देहरादून:
सीएम तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को हल्द्वानी में डी.आर.डी.ओ द्वारा स्थापित 500 बेड के अस्थाई कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया। 10 हजार वर्गफीट में बनाएं गए आधुनिक सुविधाओं वाले इस कोविड केयर सेंटर में 325 ऑक्सीजन बेड, 125 आईसीयू एवं वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। इसमें ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए भी अलग वार्ड बनाया गया है। डीआरडीओ द्वारा यह कोविड केयर सेंटर मात्र तीन सप्ताह में तैयार किया गया है। अब इसका क्लीनिकल मैनेजमेंट डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल द्वारा किया जाएगा। कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केन्द्र और राज्य के प्रयासों से यह कोविड केयर सेंटर जल्द बनकर तैयार हुआ है।
सीएम तीरथ ने इस कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में इस कोविड केयर सेंटर के बनने से कुमाऊँ मण्डल के लोगों को इलाज कराने में काफी सुविधा होगी। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर और अन्य आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी पुख्ता व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हल्द्वानी में यह एक महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि कुमायूं क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी सौगात है। कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत भी यह कोविड केयर सेंटर बहुत मददगार साबित होगा।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सीएम तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। राज्य के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में भी ऑक्सीजन, कन्संट्रेटर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कोविड केयर सेंटर की बहुत कम समय में स्थापना करने पर डी.आर.डी.ओ के अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।

नेता प्रतिपक्ष/विधायक डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी में इस कोविड केयर सेंटर के बनने से मरीजों को इलाज करने में काफी सुविधा होगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। हल्द्वानी में कुमाऊँ एवं उत्तर प्रदेश से अनेक मरीज इलाज के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल ऐसा क्षेत्र है, जिसमें हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है। उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए सबको मिलजुल कर प्रयास करने होंगे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!