उत्तरकाशी: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने उत्तराखंड में ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए अनुबंधित NSEIT एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस नेता सजवाण ने कहा है कि जिस जांच एजेंसी के खिलाफ अन्य राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली की शिकायत पर जांच चल रही है, उससे धड़ल्ले से उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा आयोजित करवाना आश्चर्यजनक निर्णय है।
NSEIT एजेंसी पर उत्तरप्रदेश में धांधली के गंभीर आरोप उजागर हुए हैं जिस कारण इसे 2017 में ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था। मध्यप्रदेश में भी ये एजेंसी जांच के घेरे में है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा बिना सोचे-समझे दागी एजेंसी को राज्य में भर्ती परीक्षा आयोजित करने का निर्णय युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इस पूरे मामले में रोजगार में भ्रष्टाचार की बू साफ नजर आ रही है।
पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा
नौजवानों के अपार जनसमर्थन के दम पर सत्ता हासिल करने के वाली उत्तराखंड की भाजपा सरकार पारदर्शी रोजगार देने की बजाय रोजगार में भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। उत्तराखंड में ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए अनुबंधित की गयी NSEIT वह एजेंसी है जो यूपी में चार साल से ब्लैकलिस्टेड है और मध्यप्रदेश में भी इस एजेंसी के खिलाफ प्रतियोगी परीक्षा भर्ती में हुई धांधली की जांच चल रही है। ऐसे में इस एजेंसी से उत्तराखंड में रोजगार भर्ती परीक्षा आयोजित कराना सरकार का आश्चर्यजनक निर्णय है!
विजयपाल सजवाण, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक गंगोत्री
प्रदेश के नौजवान बेरोजगारों द्वारा इस पर आपत्ति भी जताई गई, किन्तु सरकार और उसके नुमाइंदे ऐसी भ्रष्ट एजेंसी की आड़ में मोटी रकम ऐंठने की जुगत में बेरोजगारों की मांग को भी अनसुना कर रहे हैं।
पूरे मामले में यह उत्तराखंड सरकार की असंवेदनशीलता ही है, जिससे यहां के बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।