Dehradun News: हरदा-प्रीतम-गोदियाल से आगे बढते हुए कांग्रेस आलाकमान ने आर्य-माहरा पर दांव खेल दिया है। भाजपा की कुमाऊं फोकस रणनीति का जवाब देने की कोशिश भी पार्टी ने की है। चुनाव से पहले जहां प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह दोनों ही गढ़वाल क्षेत्र से थे अब कांग्रेस ने कुमाऊं शिफ्ट कर लिया है। इसे लेकर काफी दिनों से इंतजार हो रहा था और रविवार को कांग्रेस आलाकमान ने करन मेहरा को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने का एलान कर दिया। जबकि विधानसभा में यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाने की घोषणा कर दी है।
साथ ही विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी को हराकर पहली बार विधानसभा पहुँचे भुवन कापड़ी को विधायक दल का उपनेता बनाकर इनाम दिया गया है।आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।
The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.