न्यूज़ 360

परिवर्तन यात्रा: हरकी पैड़ी से हर हर गंगे के उद्घोष के साथ कांग्रेस 17 सितंबर से करेगी परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का आग़ाज़

Share now

देहरादून (Dehradun): कांग्रेस की दूसरी चरण की परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम जारी। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस की दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस चरण में पार्टी की परिवर्तन यात्रा हरिद्वार जनपद के विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता हरीश रावत, गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह सहित अन्य नेता शामिल होंगे। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी परिवर्तन यात्रा में शामिल रहेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में आयोजित की जाने वाली परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का आग़ाज़ 17 सितम्बर को सायं 6 बजे हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होने के बाद किया जायेगा।

कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से परिवर्तन यात्रा का आग़ाज़ हुआ था जिसको ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में मिला भारी जन-समर्थन धामी सरकार की विदाई का संकेत दे गया। अब दूसरे चरण में हरिद्वार जिले में भी भारी भीड़ के ज़रिए कांग्रेस इस सरकार की चला-चली का मैसेज देने का काम करेगी।

परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

17 सितम्बर: 6.00 बजे सांय हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन एवं आरती में शामिल होंगे।

18 सितम्बर: सुबह 10 बजे दुधाधारी चौक से हरकी पैड़ी के लिए यात्रा शुरू।
सुबह 10.30 बजे हरकी पैड़ी पहुँचेंगी परिवर्तन यात्रा।
सुबह 11.00 बजे हरकी पैड़ी से ज्वालापुर के लिए रवाना।
दोपहर 1.00 बजे ज्वालापुर पहुँचेंगे जहाँ यात्रा का स्वागत कार्यक्रम।
दोपहर 1.30 बजे ज्वालापुर से बीएचईएल के लिए रवाना।
दोपहर 2.00 बजे बीएचईएल आगमन एवं रोड साइड मीटिग।
दोपहर 2.30 बजे बीएचईएल से बहादराबाद के लिए रवाना।
दोहपर 2.45 बजे बहादराबाद आगमन एवं रोड़ साइड मीटिंग।
दोपहर 3.30 बजे बहादराबाद से रूड़की के लिए रवाना।
सायं 4.00 बजे रूड़की आगमन एवं ( बी.एस. एम .डिग्री कालेज ) में जनसभा

दिनांक 19 सितम्बर 2021

09.30 बजे प्रातः प्रस्थान रूड़की से मेवड के लिए,
10.00 बजे प्रातः आगमन मेवड एवं मेवड पुल के पास खेल मैदान में जनसभा,
11.30 बजे प्रातः प्रस्थान मेडव से इमलीखेडा होते हुए भगवानपुर के लिए,
12.00 बजे दोपहर आगमन भगवानपुर एवं पेट्रªोल पम्प चुड़ियाला रोड में जनसभा,
01.30 बजे दोहपर प्रस्थान भगवानपुर से झबरेड़़ा के लिए,
02.00 बजे दोपहर आगमन झबरेड़ा एवं मण्डी समिति में जनसभा,
03.30 बजे दोपहर प्रस्थान झबरेड़ा से मंगलौर के लिए,
07.30 बजे सायं आगमन मगलौर एवं जनसभा,

दिनांक 20 सितम्बर 2021

10.30 बजे प्रातः प्रस्थान ढंढेरा
11.00 बजे प्रातः आगमन ढंढेरा एवं ( गौतम पार्क) में जनसभा,
12.30 बजे दोपहर प्रस्थान ढंढेरा से लण्ढौरा के लिए,
12.35 बजे दोपहर आगमन लण्ढौरा एवं स्वा गत कार्यकम,
01.00 बजे दोपहर प्रस्थान लण्ढौरा से लक्सर के लिए,
01.30 बजे दोपहर आगमन लक्सर में जनसभा
03.00 बजे दोपहर प्रस्थान लक्सर से सुल्तानपुर के लिए,
03.15 बजे दोपहर आगमन सुल्तानपुर एवं स्वागत कार्यक्रम,
03.30 बजे दोपहर प्रस्थान सुल्तानपुर से फेरूपुर के लिए,
03.45 बजे दोपहर आगमन फेरूपुर में जनसभा
05.15 बजे सांय प्रस्थान फेरूपुर से कनखल के लिए,
05.30 बजे सांय आगमन कनखल में जनसभा एवं यात्रा का समापन।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!