न्यूज़ 360

कांग्रेस की सर्वधर्म सद्भाव प्रार्थना सभा: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा बयान, साम्प्रदायिक तत्व देश का माहौल बिगाड़ने की रच रहे साजिेश, गांधीवादी प्रार्थना के मंत्र से देंगे जवाब, गंगा-जमुनी तहज़ीब वाले उत्तराखंड में नफरती-उपद्रवी तत्त्वों पर तटस्थ कार्रवाई नहीं की गई तो विकास की दौड़ में पिछड़ जाएंगे

Share now

देहरादून: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर देश भर में पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने धार्मिक सद्भावना व सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए। उत्तराखंड में अमन और शांति का माहौल बनाये रखने के उद्देश्य से आज देहरादून के गांधी मैदान में प्रदेश कांग्रेस द्वारा “सर्वधर्म सद्भाव प्रार्थना सभा” का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। सर्वधर्म सद्भाव प्रार्थना सभा के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में कुछ साम्प्रदायिक तत्व देवभूमि के अच्छे माहौल को खराब करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। आर्य ने कहा कि आजादी से पहले, आजादी मिलने के दौरान और आजादी के बाद जब-जब विकृत मानसिकता के लोगों ने देश का साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते “सर्वधर्म सद्भाव प्रार्थना सभाओं” का सहारा लिया। आज भी कांग्रेस उसी गांधीवादी प्रार्थना के माध्यम से देश और प्रदेश का माहौल सुधारने का प्रयास कर रही है।


आर्य ने कहा कि देश में पिछले कुछ सालों में विभिन्न सम्प्रदायों के बीच बढ़ती नफरत, कट्टरता और असहिष्णुता और असत्य को फैलाने की सुनियोजित कोशिश पर्दाफाश करते हुए सोनिया गांधी ने हाल ही में एक लेख लिखा, जिसे विभिन्न समाचार पत्रों ने संपादकीय पृष्ठ पर स्थान दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त की है कि यदि नफरत, कट्टरता और असहिष्णुता को जल्दी रोका न गया तो देश बहुत पीछे चला जायेगा। उन्होंने सर्वसमावेशी समाज के निर्माण पर बल देते हुए चिंता व्यक्त की है कि ऐसा क्या है, जो प्रधानमंत्री को स्पष्ट और सार्वजनिक रूप से ‘हेट स्पीच’ के खिलाफ खड़े होने से रोकता है, चाहे यह ‘हेट स्पीच’ कहीं से भी आए ?

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा,”मेरा भी मानना है कि कट्टरता, नफरत और विभाजन की राजनीति से देश की नींव कमजोर हो रही है और इससे समाज को बड़ा नुकसान हो रहा है। उत्तराखंड में सदियों से सभी धर्मों, संप्रदायों और जातियों के लोग शांति और आपसी भाई-चारे के साथ रह रहे हैं। यदि यहाँ की शांति खराब करने वाले उपद्रवी तत्त्वों पर तटस्थ कार्यवाही नही की जाती है तो हम अन्य राज्यों की तुलना में बहुत पीछे चले जायेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि सरकार नफरत के इस उन्माद को इसी अवस्था में जड़ से समाप्त नही करती है तो आने वाले समय में इतना नुकसान होगा कि हम उसकी भरपाई नहीं कर पाएंगे। साम्प्रदायिकता का जहर हरिद्वार में बहुत मेहनत से बनाये गए औद्योगिकरण के माहौल को समाप्त कर देगा, हमारे हजारों युवा बेरोजगार होंगे और राज्य के राजस्व में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरह मेरा भी मानना है कि देश और उत्तराखंड की समृद्धि के लिए हमें उच्च आर्थिक विकास को बनाए रखना होगा, ताकि विकास से जनित अच्छी अर्थव्यवस्था से प्राप्त राजस्व का इस्तेमाल हम प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के लिए कर सकें।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित “सर्वधर्म सद्भाव प्रार्थना सभा” में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व में नेता प्रतिपक्ष रहे वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक राजेन्द्र भंडारी, विधायक विक्रम नेगी, विधायक अनुपमा रावत, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रवक्ता राजीव महर्षि, गरिमा दसोनी आदि सम्मलित थे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!