
Congress 2nd List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 43 नामों पर मुहर लगा दी जिनकी सूची आज जारी कर दी गई है। उत्तराखंड की पांच में से तीन सीटों टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन हरिद्वार और नैनीताल पर सस्पेंस बरकरार है।
कांग्रेस नेतृत्व ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को टिकट थमाया है और टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर सीनियर नेता जोत सिंह गुनसोला की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई है। जबकि कांग्रेस नेतृत्व ने अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को फिर चुनाव मैदान में उतार दिया है।
पौढ़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर दावेदार रहे पिछली बार के प्रत्याशी मनीष खंडूरी टिकट ना मिलता देख पालाबदल कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और यहां से बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी की दावेदारी को भी नजरंदाज कर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल पर भरोसा जताया गया है। जबकि टिहरी गढ़वाल सीट पर प्रीतम सिंह के हाथ खींचने के बाद पार्टी ने पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता जोत सिंह गुनसोला को आजमाना बेहतर समझा है। वहीं अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को लड़ाने को बात जरूर चली थी लेकिन उनकी इच्छा नैनीताल से लड़ने को लेकर ही दिखाई दी। लिहाजा पार्टी के पास पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा के अलावा कोई दूसरा मजबूत विकल्प नहीं था।
बीजेपी ने हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी तीनों जगह सिटिंग सांसदों को ही टिकट थमाया है। अब कांग्रेस की लिस्ट में भी तीन सीटों पर नाम तय हो पाए हैं और पेंच हरिद्वार और नैनीताल सीट पर फंसा हुआ नजर आ रहा है। हरिद्वार सीट पर जहां पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सक्रिय बने हुए थे वे अब अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए टिकट मांग रहे। जबकि यहां से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी यहां से चुनाव लड़ना चाह रहे। हालांकि हरक अब केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर हैं और उनको कांग्रेस नेतृत्व ने ओडिशा चुनाव में ऑब्जर्वर बनाया है।
नैनीताल लोकसभा सीट से 2019 में पूर्व सीएम हरीश रावत ने किस्मत आजमाई थी, इस बार यहां से यशपाल आर्य से लेकर रणजीत रावत सहित कई नाम सुनने को मिल रहे। देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस नेतृत्व यहां से किसे टिकट देता है।
कांग्रेस ने इसे पहले 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी और पार्टी की दूसरी लिए में जिन 43 नामों का एलान हुआ है उसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर से उम्मीदवार बनाया है और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से फिर टिकट थमाया गया है।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में चार राज्यों के 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए सोशल समीकरण साधने की भरपूर कोशिश की गई है। 43 उम्मीदवारों में 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम चेहरे को टिकट दिया गया है। लिस्ट में 76 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से कम है। इस सूची में असम से 12, गुजरात से सात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 10-10, उत्तराखंड से तीन और दमनदीव से एक उम्मीदवार का एलान किया गया है।

