
देहरादून: उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता के आरोप एक बार फिर बीजेपी के दामन को दाग़दार कर गए हैं। साढे चार साल गुज़रे नहीं और पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत और अब तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा है। मौके की नज़ाकत देखकर कांग्रेस ने आक्रामक होकर बीजेपी पर हल्ला बोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि बीजेपी नेतृत्व ने दो भले लोगों त्रिवेंद्र और तीरथ की स्थिति हास्यास्पद बना दी है।


हरदा ने कहा कि इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता है कि कोरोना के चलते उपचुनाव नहीं हो सकता है। वहीं प्रीतम सिंह ने शायराना अंदाज में निशाना साधा है।

एक महत्वपूर्ण डेवेलपमेंट के तहत कांग्रेस ने शनिवार सुबह नौ बजे दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में एक स्पेशल प्रेस कॉंफ़्रेंस बुला ली है जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत, पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, प्रभारी देवेन्द्र यादव, रणदीप सुरजेवाला और उपनेता विपक्ष करण माहरा रहेंगे।