
केदारनाथ: केदारनाथ से खबर आ रही है कि समस्त तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों ने अपने हक की लड़ाई के लिए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और अन्य धामों से जुड़े भाजपा के सदस्य और पदाधिकारियों का भी आह्वान किया है कि पार्टी में बने रहने से पहले वे अपने हक और अधिकारों को याद करते हुए इस्तीफा दे दें।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल का कहना है कि चारों धामों की एकता का परिचय देते हुए केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने जिस प्रकार से भाजपा से एक साथ इस्तीफा दे दिया है यह बताता है कि राजय सरकार नाकाम है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस ब्राह्मण समाज की बदौलत प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनाई आज उन्हीं लोगों का विश्वास तोड़ दिया है। अपने हक हकूक धारियों की इस लड़ाई में कांग्रेस हर कदम पर उनके साथ हैं। कांग्रेस की सरकार के आते ही देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा।
