न्यूज़ 360

धान रोपाई: रणजीत रावत के खेत में हुआ हुड़किया बॉल का आयोजन, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा- बंद कमरों में होने वाले चिन्तन से अधिक सार्वजनिक कार्यक्रमों के ज़रिए समाज को सन्देश देना चाहिए

Share now

रामनगर: प्रदेश काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के गांव मोतीपुर में पुरानी पर्वतीय परम्परा ‘हुड़किया बॉल’ के आयोजन के तहत महिलाओं के साथ काँग्रेस नेता व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने परंपरागत तरीके से खेत में धान की फसल रोपाई का शुभारम्भ किया। हुड़के की थाप पर पर्वतीय वाद्य यंत्रों के सुरीले संगीतमय वातावरण में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

YouTube player

इस मौके पर रणजीत रावत ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारे पूर्वजों की हमें सौंपी हुई धरोहर है। इस धरोहर की रक्षा करते हुए इसे अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करना हमारी जिम्मेदारी है। जिसके चलते उनके द्वारा पहाड़ों में धान की फसल की रोपाई के समय किये जाने वाले ‘हुड़किया बॉल’ का हर वर्ष आयोजन किया जाता रहा है। कार्यक्रम के बहाने युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किया गया है, जिससे वह भी अपनी पुरानी गौरवशाली परंपराओं से परिचित होते हुए इस कारवां को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें। उन्होने कहा कि हमें पश्चिमी संस्कृति के सामने अपनी लुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए बंद कमरों में होने वाले चिन्तन से अधिक सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को सन्देश देना चाहिए। तभी हम अपनी संस्कृति की सही मायने में रक्षा करने में सफल होंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मौ. अकरम, डी सी हर्बोला, देशबन्धु रावत, ओम प्रकाश, किशोरीलाल, बीना रावत, अनिता बिष्ट, ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट, ग्राम प्रधान, ऊषा जोशी, ग्राम प्रधान देवकी देवी, ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पल्विन्दर सिंह बन्टी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नरेश कालिया प्रदेश कांग्रेस सचिव ड्रॉ निशान्त पपने, हरिप्रिया सती, विमला आर्या, धारा बल्लभ पान्डे, पूर्व प्रधान गणेश नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गिरीश मठपाल, उपग्राम प्रधान लीलाधर जोशी, ग्राम प्रधान कुसुम देवी, किशन सेठ, सभासद भुवन शर्मा सभासद गुलाम सादिक सभासद मोहम्मद अजमल शिव कुमार, रश्पाल सिंह, मन्जीत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवनचंद्र, सतनाम सिंह, शंकरलाल उजाला, अनिल अग्रवाल खुलासा, वीरेन्द्र तिवारी, जरीफ सैफ़ी, राजेश नेगी, अतुल अग्रवाल, लईक अहमद सैफ़ी, जमील अहमद सैफ़ी, अनुभव बिष्ट, धीरज मोलिखी, विशाल रावत, महेंद्र आर्या, कुबेर कडाकोटि, प्रेम जैन, दीप पान्डे, दीपक जोशी, जग्दीप सिंह, हरदीप सिंह दिप्पा, सरताज अली, महेंद्र नेगी, उमाशंकर गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!