नानकमत्ता: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने ऊधमसिंहनगर दौरे के समय नानकमत्ता गुरुद्वारे मत्था टेकने गए थे लेकिन अब इस दौरे के बाद बवाल छिड़ गया है। दरअसल मुख्यमंत्री जब गुरुद्वारे में मत्था टेकने गए उस दौरान कुछ देर के लिए गुरवाणी को बंद करा दिया गया था। इसे लेकर अब कई सिख संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे गुरुद्वारे की मर्यादा का उल्लंघन करार दिया है। विवाद इतना गहरा गया है कि हज़ारों की संख्या में यूपी और उत्तराखंड की सिख संगत नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुँच गई हैं।
ज्ञात हो कि 24 जुलाई को सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने ऊधमसिंहनगर दौरे के समय नानकमत्ता गुरुद्वारे मत्था टेकने पहुँचे थे। मुख्यमंत्री के स्वागत में स्कूली बच्चों ने नृत्य भी किया था। मुख्यमंत्री के स्वागत और मत्था टेकने के दौरान गुरवाणी बंद करने पर अब सिख संगठन कड़ी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। मामले में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह और पूरी कमेटी को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है। सिख संगत बीती रात्रि से गुरुद्वारे में डटी हुई है और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। भारी तादाद में सिख संगत जुटने के बाद पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी है।