देहरादून:
प्रदेश में कोरोना चेन तोड़ने में अब तक नाकामी हाथ लगने का नतीजा है कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में कोविड कर्फ़्यू तीन दिन और बढ़ाना पड़ा है. देहरादून, हरिद्वार और यूएसनगर में अब तीन मई शाम पांच बजे की बजाय छह मई तक कर्फ़्यू बढ़ा दिया है. रविवार शाम तीनों जिलों के डीएम ने इसके आदेश जारी कर दिए.
विस्तारित कर्फ़्यू में अब आवश्यक सेवाओं की दुकानें दोपहर दो बजे की बजाय 12 बजे तक ही खुली रहेंगी. भवन आदि निर्माण जैसे रेत, बजरी, सरिया, सीमेंट, ईंट आदि सामग्री भी दोपहर तक ही मिल सकेगी. शादी-समारोह में 25 लोगों को शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं.