Uttarakhand Covid Update: उत्तराखंड में कोरोना का क़हर जारी, 3727 नए पॉजीटिव, 5 मौत, जानें किस जिले में कितने केस आए

photo-ANI
TheNewsAdda

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर में नए पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार लगातार जारी है। राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 3727 नए पॉजिटिव मिले और आज 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। चिंताजनक आंकड़ा यह है कि अब एक्टिव केस बढ़कर 31,310 हो गए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 400401 पर पहुंच गए हैं। कोरोना महामारी में अब तक 7480 मौतें हो चुकी हैं।
राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी 15.50 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी रेट 88.25फीसदी हो गया है।

जिलों का कोविड मीटर

आज अगर जिलों की बात करें तो देहरादून में कोरोना के 1264 केस आए हैं।
यूएसनगर में 252
नैनीताल में 200 केस
अल्मोड़ा में 25
बागेश्वर में 101
चमोली में 159
चंपावत में 87
हरिद्वार में 826
पौड़ी में 220
पिथौरागढ़ में 157
रूद्रप्रयाग में 259
टिहरी में 99
उत्तरकाशी में 78 नए मामले सामने आए।

आज राहत की खबर यह रही है कि कोरोना के 1270 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

22 Dec 2022 6.36 am

TheNewsAddaCovid 19 Omicron variant BF.7…

22 May 2023 4.26 pm

TheNewsAddaटिहरी के नरेंद्रनगर…

12 Oct 2021 8.59 am

TheNewsAdda देहरादून: उत्तराखंड…

error: Content is protected !!