देश का कोविड बुलेटिन: 61 दिन बाद सबसे कम दैनिक पॉजीटिव, 24 घंटे में मिले 1.01 लाख नए कोरोना केस, 2427 मरीजों की मौत

TheNewsAdda

दिल्ली: देश मे कोविड के दैनिक आंकड़े अब एक लाख थोड़ा ही ऊपर रह गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आँकड़ों के अनुसार एक लाख 636 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जबकि एक लाख 74 हजार 399 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 2,427 मरीजों की मौत हो गई।


कुल केस: 2,89,09,975
ठीक हुए: 2,71,59,180
कुल मौतें : 3,49,186
एक्टिव केस: 14,01,609
कुल टीकाकरण: 23,27,86,482
ICMR के अनुसार रविवार को लिए गए कोविड टेस्ट सैंपल: 15 लाख 87 हजार 589
अब तक कुल टेस्ट किए गए: 36 करोड़ 63 लाख 34 हजार 111

एक तरफ जहां देश में कोरोना का संक्रमण घट रहा है, वहीं अनलॉक प्रक्रिया के तहत अधिकतर राज्यों ने ढील देना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच चर्चा है कि केन्द्र सरकार वैक्सीन नीति में बड़े बदलाव कर खरीद व वितरण अपने ज़िम्मे ले लें।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!