Uttarakhand Covid Bulletin: उत्तराखंड में कोविड कहर, आज 13 लोगों ने तोड़ा दम, राज्य में एक्टिव केस 31221 हुए, आज रिकवरी के मुकाबले अधिक नए पॉजीटिव केस आए कम

photo-ANI
TheNewsAdda

पॉजीटिविटी रेट 14 फीसदी से घटकर करीब 10 फीसदी
रिकवरी बढकर 50.68 फीसदी
आज 13 मरीजों की मौत

आज देहरादून में 11 मरीजों ने तोड़ा दम जबकि हरिद्वार और नैनीताल मे 1-1 मरीज की मौत हुई।


2439 नए पॉजीटिव,
जान लीजिए आज किस जिले में आए कितने केस

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है। नए पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार थोड़ा थमी ज़रूर है लेकिन खतरा बरक़रार है। राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 2439 नए पॉजिटिव मिले जबकि कोरोना 13 मरीजों की मौत हो गई। चिंताजनक आंकड़ा यह है कि अब एक्टिव केस 31221 हो गए हैं।
राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी 10.28 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी रेट 50.68 फीसदी हो गया है।

जिलों का कोविड मीटर

आज अगर जिलों की बात करें तो देहरादून में कोरोना के 621 केस आए हैं।
यूएसनगर में 311
नैनीताल में 250
अल्मोड़ा में 195
बागेश्वर में 52
चमोली में 196
चंपावत में 33
हरिद्वार में 305
पौड़ी में 209
पिथौरागढ़ में 23
रूद्रप्रयाग में 87
टिहरी में 63
उत्तरकाशी में 94नए मामले सामने आए।

आज देहरादून में 13 मरीजों की मौत हुई।

आज राहत की खबर यह रही है कि कोरोना के 3999 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!