India Covid Update: लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में कोरोना के नए केस लाख से नीचे, मंगलवार को 92,596 पॉजीटिव मिले, 2219 मौतें, अब देश के 85 फीसदी एक्टिव केस इन्हीं 10 राज्यों से

TheNewsAdda

दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के डेटा के अनुसार देश में 24 घंटे में 92,596 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं, ये लगातार दूसरा दिन है जब दैनिक पॉजीटिव आंकड़े एक लाख से नीचे रहे हैं। इसी दौरान एक लाख 62 हजार मरीजों ने महामारी को मात दी। जबकि 2219 मरीजों की महामारी के चलते जान चली गई।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब ढलान की तरफ जाती दिख रही है क्योंकि नए मामलों और मौत के आंकड़ों में लगातार गिरावट का दौर जारी है जो एक सुखद संकेत है। अब सिर्फ देश के दस राज्यों में कुल एक्टिव केस के 85 फीसदी मामले हैं जिनमें कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आँध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, ओडीशा, केरल और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।


देश का कोविड डेटा :-
24 घंटे में कोरोना के नए केस: 92,596
24 घंटे में डिस्चार्ज : 1.62 लाख
24 घंटे में मौतें : 2219
महामारी से कुल संक्रमित: 2,90,89,069
कुल ठीक होने वाले: 2,75,04,126
कुल मौतें अब तक: 3,53,528
एक्टिव केस : 12,31,415
अब तक टीकाकरण : 23,90,58,360


TheNewsAdda
COVID DATA INDIA