न्यूज़ 360

गुरुकुल कांगड़ी विवि के 113वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड सहकारिता विभाग की इन योजनाओं को करेंगे लॉन्च

Share now
  • 31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर आयेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
    गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113 वें दीक्षांत समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
  • केंद्रीय सहकारिता मंत्री शाह 670 एमपैक्सों के कंप्यूटरीकरण का भी हरिद्वार में करेंगे शुभारम्भ
  • राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश

देहरादून/हरिद्वार: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मार्च के आखिर में उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह 31 मार्च को हरिद्वार दौरे पर आएंगे और सहकारिता विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान से केंद्रीय मंत्री शाह सहकारिता विभाग द्वारा 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के लिए पूरे कर लिए गए कंप्यूटरीकरण कार्य की ऑनलाइन लॉन्चिंग करेंगे।

31 मार्च को हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का 113वां दीक्षांत समारोह है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। स्वामी श्रद्धानंद ने आजादी से पहले लॉर्ड मैकाले की अंग्रेजी और पाश्चात्य शिक्षा व्यवस्था के जवाब में भारतीय वैदिक परम्परा और संस्कृति आधारित वेद, संस्कृत, योग, दर्शन, इतिहास सहित हिन्दी भाषा में आधुनिक विषयों के अध्ययन का मॉडल प्रस्तुत करने के लिए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी में अपने संबोधन के साथ ही डॉक्टरेट की उपाधियां भी बांटेंगे।

हरिद्वार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति धामी सरकार के लिहाज से भी बेहद अहम है और सीएम ने अफसरों को इस दौरे को लेकर जरूरी निर्देश दे दिए हैं। जबकि राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 31 मार्च को उत्तराखंड में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। इसके लिये राज्य का सहकारिता विभाग सभी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। केन्द्रीय मंत्री के उत्तराखंड दौरे को देखते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम एवं विभिन्न योजनाओं के शुभारम्भ से संबंधी तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि आगामी 31 मार्च को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह ऋषिकुल मैदान हरिद्वार से सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर की 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है जिनका शुभारम्भ केन्द्रीय सहाकरिता मंत्री ऑनलाइन करेंगे। इस योजना के शुरू होने से प्रदेशभर के किसानों को समितियों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के 95 एमपैक्सों में जन सुविधा केन्द्र एवं जन औषधि केन्द्रों की स्थापना का शुभारम्भ भी अमित शाह करेंगे।

कार्यक्रम में कृषि और औद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ ही दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को चैक वितरण भी किया जायेगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शाह द्वारा सभी 95 विकासखंडों में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत संयुक्त सहकारी खेती के संचालन का भी शुभारम्भ किया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरन सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतिकरण भी केन्द्रीय गृह मंत्री के समक्ष दिया जायेगा। कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक व सूबे के अन्य कैबिनेट मंत्री एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!