दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कमजोर पड़ता दिख रहा। कम से कम पिछले दो दिनों में आए आंकड़े ऐसी ही उम्मीद बँधाते दिख रहे हैं। लगातार चार दिन चार लाख से ऊपर मरीज मिलने के बाद पाँचवें दिन सोमवार सुबह आए आंकड़ों में ये क्रम टूटा था। अब मंगलवार को एक और राहत भरी खबर ये आई है कि दो महीने में आज पहला मौका आया जब 24 घंटे में ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा रहा और नए संक्रमित कम मिले। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 29 हजार 379 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं जबकि 3.55 लाख लोग ठीक होकर घर लौट गए। इससे पहले 9 मार्च को ये मौका आया था जब नए संक्रमितों के मुकाबले ज्यादा मरीज महामारी को मात देकर घर लौटे। यानी 17,973 कोविड पॉजीटिव मरीज मिले थे और 20,643 लोग ठीक होकर घर लौटे। ये पहली बार है जब पिछले 24 घंटे में आए आंकड़े एक पखवाड़े में सबसे कम हैं। 26 अप्रैल को 3.19 लाख नए कोविड पॉजीटिव मिले थे। पिछले 24 घंटे में 3,877 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई।
कोविड ट्रैकर:-
24 घंटे में नए पॉजीटिव मरीज- 3.29 लाख
24 घंटे में मौतें- 3,877
24 घंटे में ठीक हुए – 3.55 लाख
कुल संक्रमित – 2.29 करोड़
कुल ठीक हुए – 1.90 करोड़
अब तक हुई मौतें- 2.50 लाख
एक्टिव केस- 37.10 लाख
