राहत की ख़बर: पांच दिनों में पहली बार पिछले 24 घंटे में 4 लाख से कम नए कोरोना मामले, 3,754 मरीजों की मौत

TheNewsAdda

दिल्ली: देश में कोरोना दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है लेकिन सोमवार को आए 24 घंटे के आंकड़े थोड़ा राहत
लेकर आए हैं। 24 घंटे में नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा पांच दिनों में पहली बार चार लाख केस से नीचे आया है। आज सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 66 हजार 317 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं।इसी दौरान ठीक होने वालों का आंकड़ा रहा है 3 लाख 53 हजार 580, जबकि 3,754 कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया। चौबीस घंटे में देश में 8,907 एक्टिव मामलों की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले 55 दिनों में सबसे कम हैं. ग़ौरतलब है कि इस साल 15 मार्च को इससे कम 4,103 एक्टिव केस बढ़े थे।

देश का कोविड ट्रैकर:

24 घंटों में नए केस मिले: 3.66 लाख

24 घंटों में मौतें: 3,754

24 घंटों में ठीक हुए: 3.53 लाख

देश मे कुल संक्रमित हुए: 2.26 करोड़

अब तक ठीक होने वाले: 1.86 करोड़

अब तक हुई मौतें: 2.46 लाख

एक्टिव केस: 37.45


TheNewsAdda
error: Content is protected !!