उत्तराखंड: सीएम तीरथ की उपस्थिति में शुरू हुआ 18 से 44 आयुवर्ग के युवाओं के लिए मुफ्त टीकाकरण

TheNewsAdda

देहरादून: राज्य में आज से 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का मुफ्त वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. देहरादून के राधा स्वामी सत्संग भवन में आज सीएम तीरथ सिंह रावत ने 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के निशुल्क वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया. आज से इस आयु वर्ग के अंतर्गत राज्य में 50 लाख लोगों को निःशुल्क  वैक्सीन लगाई जाएगी. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जिसने यह घोषणा की कि वो अपने 50 लाख युवाओं को निशुल्क वैक्सीन लगाएगा. इस व्यापक वैक्सीनेशन अभियान में करीब 400 करोड रुपए का खर्च आएगा.

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज से शुरू हुए इस वैक्सीनेशन अभियान से युवाओं में काफी उत्साह है. राज्य के सभी युवाओं को वैक्सीनेशन का लाभ मिले इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस दौरान सभी के स्वस्थ रहने की कामना भी की।आपको बता दे कि 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है. वैक्सीनेशन के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य है. कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. राज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक 1 मई से 18 से 44 आयु वर्ग का निःशुल्क वैक्सीनेशन शुरू होना था. लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता ना होने से वैक्सीनेशन देर से शुरू हुआ है.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!