News BuzzPURE पॉलिटिक्सन्यूज़ 360

जब तक केदारनाथ को विधायक नहीं मिलता मैं स्वयं विधायक बनकर करूँगा कार्य: सीएम धामी

केदारनाथ विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री ने की अन्य घोषणायें।केदारनाथ के लिए 24 घंटे में मुख्यमंत्री ने की 39 विकासपरक घोषणाएं

Share now
Kedarnath By-election: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजे आते ही चुनाव आयोग किसी भी दिन महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव तथा केदारनाथ उपचुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर देगा। इसी के मद्देनज़र उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने की पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग ज़िले के अगस्त्यमुनि पहुँचकर ताबड़तोड़ घोषणाओं की झड़ी लगाई, जो अभी भी जारी है। सीएम धामी बीते चौबीस घंटों में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 39 घोषणाएं कर चुके हैं और सोमवार को उन्होंने के बड़ा बयान भी दिया है। सीएम ने कहा है कि जब तक केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनका विधायक नहीं मिल जाता है वे ख़ुद उनके विधायक के रूप में काम करेंगे। ज़ाहिर है सीएम धामी ने केदारनाथ की जनता को बड़ा संदेश देने का दांव चल दिया है। ज्ञात हो कि शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ सीट रिक्त है और अब जल्द उपचुनाव होना है।
  • मैं स्वयं केदारनाथ विधायक बनकर करूँगा काम: सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने वादे के अनुरूप केदारनाथ विधानसभा की स्थानीय जनता के लिये एक के बाद एक बड़ी सौग़ात दी है। मुख्यमंत्री धामी ने बीते रविवार को रुद्रप्रयाग दौरे से लौटने के बाद स्थानीय जनता की माँग के अनुरूप 14 अन्य महत्वपूर्ण विषय घोषणा में शामिल किए हैं। मुख्यमंत्री ने केदारघाटी समेत पूरे जनपद के लिये 25 घोषणाएं की थीं। इन 14 घोषणाओं समेत अब कुल 39 घोषणाओं को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा कि जब तक आपका विधायक नहीं बनता तब तक मैं ख़ुद वहाँ का विधायक बनकर काम करूँगा। मुख्यमंत्री ने अपने वादे के अनुरूप केदारघाटी समेत, तल्ला नागपुर, कालीमठ घाटी, मध्यमहेश्वर घाटी के लिए भी विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की है।
 सचिव मुख्यमंत्री डॉ. विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बीते रविवार को रुद्रप्रयाग जनपद के लिए की गई 25 घोषणाओं के अतिरिक्त 14 अन्य 14 अन्य घोषणाओं को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया है।

इन 14 घोषणाओं को किया गया शामिल

 1. मणिगुहा में नन्दाबाड़ी से सरकारी अस्पताल को जोड़ते हु धौनिक तक 02 किमी0 सडक का निर्माण किया जाएगा।
 2. मचकण्डी से सौर भूतनार्थ (अगस्तमुनि) मन्दिर तक 03 किमी० मोटर मार्ग निर्माण ।
 3. बासवाडा जलई किरधू गौर कण्डारा (अगस्तमुनि) द्वितीय चरण मोटर मार्ग निर्माण कार्य।
4. केदारनाथ विधान सभा के अन्तर्गत अंधेरगढ़ी से धार तोलियों मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण।
 5. ऊखीमठ आन्तरिक मोटर मार्ग से किमाडा तक मोटर मार्ग (1.300 किमी0) का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य।
 6. त्यूंग बैण्ड से नहरा-कुण्डलिया मोटर मार्ग (1.78 किमी0) का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य।
 7. उनियाणा से किरमोडी पौल्दी द्वणी होते हुए कालीशिला 06 किमी० मोटर मार्ग निर्माण।
 8. गोण्डार बंडतोती मोरखण्डा नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जाए।
 9. चौमासी से खाम रेकाधार से केदारनाथ पैदल ट्रैकिंग मार्ग का अवशेष कार्य।
 10. वासवाड़ा मोहनखाल मोटर मार्ग का चौडीकरण व डामरीकरण का कार्य।
 11. आपदा ग्रस्त ग्राम सभा किणझाणी का विस्थापन।
 12. सांणेश्वर मन्दिर सिल्ला बमड़ गांव (अगस्तमुनि) का सौन्दर्गीकरण का कार्य।
 13. पठालीधार (अगस्तमुनि) में खेल मैदान का निर्माण कार्य।
 14. अगस्तमुनि रा०स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य।
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!