न्यूज़ 360

Covid Data India: चौथे दिन लगातार दैनिक केस एक लाख से कम पर मौत का आंकड़ा फिर साढ़े तीन हजार के करीब, 24 घंटे में 91,702 पॉज़ीटिव, 3403 मौतें

Share now

दिल्ली: देश में लगातार चौथे दिन कोरोना नए पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा एक लाख से नीचे रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 91,703 नए कोरोना केस मिले हैं जबकि इस दौरान 3403 मरीजों ने दम तोड़ा। बीते कल 1,34,580 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो गए।

COVID DATA INDIA:
24 घंटे में नए मामले: 91,702


24 घंटे में ठीक हुए: 1,34,580
24 घंटे में हुई मौतें: 3403
महामारी से अब तक संक्रमित: 2,92,74,823
महामारी को मात देने वाले: 2,77,90,073
अब तक महामारी से मौतें: 3,63,079
एक्टिव केस: 11,21,671

ICMR Data:
बीते कल लिए गए सैंपल: 20,44,131
अब तक लिए गए सैंपल: 37,42,42,384

  • देहरादून
  • उत्तराखंड में हुई आज 388 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
  • उत्तराखंड में आज कोविड से हुई 15 मौतें
  • राज्य में आज 3 हजार 242 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
  • उत्तराखंड में फिलहाल 6 हजार 641 एक्टिव केस
  • राज्य में अब तक 3 लाख 35 हजार 866 कोविड पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
  • राज्य में अब तक 6 हजार 878 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
  • उत्तराखंड में 3 लाख 16 हजार 621 संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
  • उत्तराखंड में 94% संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
  • देहरादून में 94, नैनीताल में 60, हरिद्वार में 56, उधमसिंह नगर में 30, चमोली में 28, अल्मोड़ा में 24, रुद्रप्रयाग में 22, बागेश्वर में 15, उत्तरकाशी में 10, टिहरी में 7
  • चंपावत, पिथौरागढ़ और पौड़ी में 14-14 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!