दिल्ली: देश में कोरोना की कहर बरपाने वाली दूसरी लहर अब तेजी से ढलान की तरफ जाती नजर आ रही है। रविवार को देश में कोरोना के 70,421 नए पॉजीटिव जबकि 1.19 लाख मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो गए। इस तरह करीब पचास हजार एक्टिव केस और कम हो गए। अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 9.73 लाख रह गई है। ज्ञात हो कि एक्टिव मामलों की ताजा संख्या पिछले साल सितंबर में आए कोविड फर्स्ट वेव के पीक से नीचे आ गई है। देश में नौ मई को सबसे अधिक 37.41 लाख एक्टिव केस हो गए थे उसके बाद से गिरावट का सिलसिला जारी है।
लेकिन दूसरी लहर के ढलान में जब नए केस लगातार घट रहे तब भी मौत का बढ़ता आंकड़ा गंभीर चिन्ता पैदा कर रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 3921 मरीजों की मौत हो गई।