न्यूज़ 360

Covid India Update: 72 दिन बाद कोरोना के नए केस सबसे कम, 24 घंटे में 70,421 पॉजीटिव, दूसरी लहर के ढलान में बढ़ता मौतों का आंकड़ा चिन्ता का सबब

Share now

दिल्ली: देश में कोरोना की कहर बरपाने वाली दूसरी लहर अब तेजी से ढलान की तरफ जाती नजर आ रही है। रविवार को देश में कोरोना के 70,421 नए पॉजीटिव जबकि 1.19 लाख मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो गए। इस तरह करीब पचास हजार एक्टिव केस और कम हो गए। अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 9.73 लाख रह गई है। ज्ञात हो कि एक्टिव मामलों की ताजा संख्या पिछले साल सितंबर में आए कोविड फर्स्ट वेव के पीक से नीचे आ गई है। देश में नौ मई को सबसे अधिक 37.41 लाख एक्टिव केस हो गए थे उसके बाद से गिरावट का सिलसिला जारी है।

लेकिन दूसरी लहर के ढलान में जब नए केस लगातार घट रहे तब भी मौत का बढ़ता आंकड़ा गंभीर चिन्ता पैदा कर रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 3921 मरीजों की मौत हो गई।


कोरोना इंडिया अपडेट:
24 घंटे में देश में संक्रमित: 70,421
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए: 1,19,501
24 घंटे में हुई मौतें: 3921
कुल संक्रमित : 2,95,10,410
कुल डिस्चार्ज : 2,81,62,947
कुल मौतें: 3,74,305
एक्टिव केस: 9,73,158
टीकाकरण: 25,48,49,301
24 घंटे में टेस्टिंग सैंपल: 14,92,152
अब तक कुल सैंपलिंग: 37,96,24,626

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!