
दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी पिछले 24 घंटे के कोविड डेटा के अनुसार देश में 76 दिनों में सबसे कम 60,471 नए पॉजीटिव मिले हैं। इसी दौरान 1,17,525 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ हुए। जबकि सोमवार को 2726 मरीज़ों ने कोरोना से हारकर जान गँवाई। इसी के साथ अब तक देश में कोविड से 3,77,031 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में देश में एक्टिव मामलों का संख्या 9,13,378 रह गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 39,27,154 वैक्यूम डोज़ लगाई गई हैं। इस तरह अब तक देश में 25,90,44,072 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।