न्यूज़ 360

अब तक 3 लाख से ज्यादा मौतें: 24 घंटे में 4,454 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, नए केस 2.22 लाख, 3 लाख हुए ठीक

Share now

दिल्ली: देश मे कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ती दिख रही है लेकिन मौतों का बढ़ता आंकड़ा लोगों को डरा रहा है। रविवार के आए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2 लाख 22 हजार 315 नए कोविड मरीज मिले। जबकि 3 लाख 2 हजार 544 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। लेकिन इस दौरान 4,454 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया है। पिछले साल कोरोना की दस्तक के बाद 13 मार्च को पहली मौत हुई थी और 14 महीने 10 दिनों में कोविड संक्रमण से मरने वालों की मौत का आंकड़ा 3 लाख 3 हजार 720 पर पहुंच गया है।
दरअसल, पिछले कुछ हफ़्तों में कोरोना के दैनिक आंकड़े 4 लाख से ऊपर जाकर आज सवा दो ला़ख से नीचे आ गए है लेकिन मौत का आंकड़ा सबसे बड़ी चिन्ता का सबब बन चुका है। मई में अब तक हर दिन औसतन 35 मौतें हुई हैं जो कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक है। भारत के अलावा अमेरिका और ब्राज़ील में तीन लाख से ज्यादा मौतें कोविड के चलते हुई हैं।
सबसे ख़तरनाक आंकड़ा ये है कि देश में एक लाख मौतें एक महीने से भी कम समय में हो गई हैं। महामारी की दस्तक के बाद एक लाख मौतोें तक पहुँचने में छह महीने लग गए थे और एक से दो लाख तक पहुँचने में करीब सात महीने लगे थे। लेकिन 2 से 3 लाख मौतों तक पहुँचने में एक महीने से भी कम वक़्त लगा है।


कुल मामले: 2,67,52,447
कुल ठीक : 2,37,28,011
कुल मौतें: 3,03,720
एक्टिव केस: 27,20,716
कुल टीकाकरण: 19,60,51,962

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!