देहरादून
- उत्तराखंड में हुई आज 3 हजार 719 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
- राज्य में आज भी 5 हजार से कम नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है
- बीते दिन राज्य में 20 दिनों के बाद पहली बार 5 हजार से कम केस सामने आए थे
- राज्य में आज कोरोना से 136 मौत
- राज्य में बढ़ता मौत का आंकड़ा चिंताजनक
- राज्य में 5 हजार से ऊपर पहुँचा मौत का आंकड़ा
- राज्य में अब तक 5 हजार 034 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
- राज्य में आज 3 हजार 647 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए
- राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 78 हजार 608 एक्टिव केस
- देहरादून में सर्वाधिक 752, हरिद्वार में 464, चमोली में 449, उधमसिंह नगर में 410, टिहरी में 299, उत्तरकाशी में 229, रुद्रप्रयाग में 226, पौड़ी में 205, अल्मोड़ा में 200, पिथौरागढ़ में 180, चंपावत में 153, नैनीताल में 106 और बागेश्वर में हुई 46 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि