मसूरी: 24 घंटे पहले हाईकोर्ट ने नैनीताल और मसूरी में टूरिस्टों की जुटती भीड़ और तार-तार होती कोरोना गाइडलाइन पर सरकार को फटकारा था और ये देखिये गुरुवार को कैम्पटी फ़ॉल के वायरल वीडियो ने चीफ जस्टिस की चिंता पर मुहर लगा दी है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पर्यटक न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे और कैसे भीड़ कैम्पटी फ़ॉल में नहा रही है। ये वायरल वीडियो मसूरी स्थित कैम्पटी फ़ॉल का है और कैसे झरने के नीचे सैंकड़ों लोग कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए झरने के नीचे नहा रहे हैं।
चिन्ताजनक ये है कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा सिर पर तलवार की तरह लटक रहा है और उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला केस भी सामने आ चुका है। मसूरी, नैनीताल में हालात ऐसे हैं लेकिन हाईकोर्ट सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश होने वाले स्वास्थ्य सचिव से लेकर पर्यटन सचिव ‘ऑल इज वेल’ की दुहाई देते हैं।
सवाल है कि मसूरी के कैम्पटी में ऐसी लापरवाही के पीछे पुलिस और प्रशासन के किस ज़िम्मेदार अफसर पर एक्शन हुआ? आखिर कैसे इस तरह कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं और जिला प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।