
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर कहर बनकर टूट रही है। बीते 24 घंटों में राज्य में 4482 नए कोविड पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 20620 हो गए हैं। इसी के साथ आज 1865 मरीज ठीक हो गए।
आज राज्य में छह कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हो गई।जबकि सैंपल पॉजीटिविटी रेट 13.50 फ़ीसदी हो गई है। जबकि रिकवरी प्रतिशत घटकर 90.49 फ़ीसदी रह गई है।
जिलोें का कोविड मीटर
अगर जिलोें की बात करें तो कोरोना की तीसरी लहर में भी सबसे ज्यादा संक्रमण देहरादून में देखने को मिल रहा है।
देहरादून: 1687
हरिद्वार: 582
नैनीताल: 644
यूएसनगर:398
अल्मोड़ा: 207
बागेश्वर: 81
चमोली: 202
पौड़ी: 270
टिहरी: 157
चंपावत: 104
उत्तरकाशी: 45
पिथौरागढ़: 30
रुद्रप्रयाग: 75
ज़ाहिर है उत्तराखंड में कोरोना का क़हर थमता नहीं दिख रहा है। ऐसे में चुनावी राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर कहीं और ज़्यादा संजीदा होने की दरकार है।