देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने तबादला सत्र शून्य घोषित कर दिया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान ट्रांसफर सत्र शून्य घोषित कर दिया गया था। इसका मतलब है वर्ष 2021-22 के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के रूटीन तबादलों पर पूरी तरह से रोक लग गई है। आदेश में दलील दी गई है कि कोविड संक्रमण के चलते अधिकांश राज्य में कर्फ़्यू की स्थिति है और इससे राज्य की आर्थिकी पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। साथ ही कोविड 19 महामारी घोषित है और ऐसे हालात में कार्मिकोें के एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करने से संक्रमण फैसले की आशंका बनी रहेगी।
Less than a minute