देहरादून: कोरोना पर जागरुकता का झंडाबरदार बनने की बात आएगी तो प्रधानमंत्री मोदी के मास्क और दो गज दूरी के मंत्र पर मठाधीशी करने से पीछे धामी सरकार का एक भी मंत्री नहीं रहना चाहेगा. लेकिन मुख्यमंत्री धामी के एक करीबी मंत्री ने मास्क मुंह पर पहनने को ऐसी तौहीन समझा कि उसे पैर के अंगूठे में डालकर बैठना ही बेहतर समझा!
जी हां, धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है कि अगर कहीं वो फोटो मोदीजी को दिख जाए तो प्रधानमंत्री भी अपना सिर पकड़ लेंगे। वायरल फोटो में दिख रहा है कि कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद सोफ़े पर बैठे हैं और पैर के घुटने पर दूसरा पैर मोड़कर रखे हुए हैं। और अपने मुंह की बजाय पैर के अंगूठे को मास्क पहनाकर बाकी मंत्रियों और पार्टी नेताओं के साथ प्रदेश के विकास को लेकर गंभीर मंत्रणा में मशरूफ हैं।
अब भला जब मंत्रीजी ‘विकास’ कराने में इतने बिजी हो चुके हों कि मास्क मुंह पर हो या पैर के अंगूठे में लटकता कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता के सरकारी दावों का मुंह चिढ़ा रहा हो, तो भला इससे यतीशवरानंद की सेहत पर कौनसा फर्क पड़ना है।
वैसे भी घर से निकलते ही मास्क और दो गज दूरी का लेक्चर तो मंत्रीजी और ‘सरकार साहेबान’ जनता के लिए जरूरी मानते हैं। ऐसे में कोरोना काल में जीवन रक्षक जैसी हैसियत वाले मास्क को मुंह की बजाय पैर के अंगूठे में पहनकर ही सही मंत्रीजी ने ये तो कम से कम बता ही दिया कि उनके पास भी एक अदद मास्क हमेशा रहता है, बस सबके पहनने का फर्क है दुनिया मुंह पर मास्क पहनकर कोरोना संक्रमण से बच रही और मंत्री यतीश्वरानंद पैर के अंगूठे में ही मास्क पहनकर बहुरूपिया कोरोना वायरस को भगा दे रहे!
अब ये तो ठीक ठीक नहीं पता कि मंत्री यतीश्वरानंद ने ऐसे मास्क पहनकर कोरोना वायरस भगाने का नया तरीक़ा ईजाद कर लिया है क्या, लेकिन इतना ज़रूर पता चल गया है कि उनकी वायरल होती ये फोटो धामी सरकार की खूब भद्द पिटवा रही है।