प्रधानमंत्री मोदी आज कोरोना के हालात को लेकर कई दौर की बैठकें कर रहे हैं.
दिल्ली
कोरोना के चलते देश में चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है. अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बढ़ रहा है तो बाज़ार में रेमडेसीवर जैसी दवाओं की घोर कालाबाज़ारी मची है. पिछले 24 घंटे में 3.32 लाख कोरोना पॉज़ीटिव के नये केस सामने आये हैं जबकि 2263 लोगों की मौत हो गयी.
ये पहली बार है जब लगातार दो दिनों से देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा तीन लाख पार गया है. इससे पहले अमेरिका में दो बार 20 दिसंबर 2020 को 4 लाख से अधिक और 10 जनवरी 2021 को 3.13 लाख कोरोना पॉज़ीटिव मरीज सामने आए थे. प्रधानमंत्री मोदी आज कोरोना के हालात को लेकर कई दौर की बैठकें कर रहे हैं.
पिछले चौबीस घंटे में देश में 2263 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है. इसी के साथ वर्तमान में देश में 24,28,616 कोरोना के एक्टिव केस हैं. देश में वैक्सीनेशन ड्राइव भी रफ़्तार पकड़ रहा है और अब तक 13.53 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. माना जा रहा है कि एक मई से तीसरे चरण में जब 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण का हिस्सा बनाया जाएगा तब इस अभियान में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है.