बागेश्वर: राज्य सरकार के आदेश पर मंगलवार से प्राइमरी स्कूल खोल दिए गए हैं। तमाम स्कूल अपने स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन का दावा भी कर रहे हैं और सरकार ने भी प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। लेकिन बागेश्वर में पहले दिन ही दिन 8वीं का एक छात्र कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिलौना के छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल तीन दिन के लिए बंद कर पॉजिटिव छात्र के संपर्क में आए सभी छात्रों की कोविड जांच कराने के निर्देश दिए हैं। संक्रमित पाये गए छात्र को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीईओ पदमेंद्र सकलानी ने स्कूल प्रबंधन को बिलौना विद्यालय को तीन दिन बंद करने और स्कूल भवन को पूरी तरह से सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल सरकार के आदेशानुसार मंगलवार से प्राथमिक विद्यालय खुले हैं और इसी दिन एक छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विद्यालय में खलबली मच गई।बताया गया है कि संबंधित छात्र को कुछ दिनों से बुखार और जुकाम की शिकायत थी और कोविड टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
जाहिर है ऐसे समय जब स्कूल खुल रहे तब बच्चोें में अगर कोरोना संक्रमण के मामले आते हैं तो न केवल स्टूडेंट्स बल्कि अभिभावकों में भी डर पैदा होना लाजिमी है। ऐसे मे सरकार और प्रशासन को और ज्यादा सतर्क होकर स्कूलों में कोविड एपरोप्रिएट बिहेवियर सुनिश्चित कराना होगा।
कोविड डेटा: मंगलवार को राज्य में आए कोरोना के 12 नए मरीज, एक की मौत
उत्तराखंड में में मंगलवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। कोरोना पॉजाटिव होने के बाद मरीज की मौत का पहला मामला राज्य में 13 दिन बाद सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल में एक- एक, देहरादून में चार, हरिद्वार में दो, यूएस नगर में तीन नए मरीज मिले। दून अस्पताल में इलाज करा रहे एक संक्रमित की मौत हो गई।