दिल्ली: कोविड सेकेंड वेव में अब दैनिक नए केस के आंकड़े ढाई लाख के आसपास आ रहे और डिस्चार्ज होकर घर लौटने वालों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन मौत का आंकड़ा डर पैदा कर कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार के आंकड़े जारी किए हैं जिनमें डेली डेथ का आंकड़ा 4194 पर पहुंच गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार 299 नए पॉजीटिव मिले हैं और 3 लाख 57 हजार 630 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। इस तरह एक्टिव केस एक लाख के करीब और घटे हैं जिससे टोटल एक्टिव केस का आंकड़ा 30 लाख के नीचे आ गया है। इससे पहले 27 अप्रैल को 29 लाख 72 हजार एक्टिव मामले थे।
Less than a minute