कोविड ट्रेकर: 24 घंटे में नए केस घटकर 3.10 पहुँचे, पिछले 25 दिनों में सबसे कम पर मौत का आंकड़ा चार हजार पार, कांग्रेस सांसद का निधन

TheNewsAdda

दिल्ली: क्या कोरोना की दूसरी लहर अब थम रही है? बीते कल नए पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा पिछले 25 दिनों में सबसे कम आया है। 24 घंटे में 3 लाख 11 हजार 170 नए पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले 20 अप्रैल को 2 लाख 94 हजार 378 नए कोविड पॉजीटिव मिले थे। ये इशारा करता है कि भले कोविड की दूसरी लहर का ख़तरा बरक़रार है लेकिन उसमें ठहराव दिखाई दे रहा है। हर दिन ठीक होने वालों का आंकड़ा भी राहत दे रहा है. बीते कल 3 लाख 62 हजार 437 मरीज ठीक होकर अपने घर गए।

कोविड की दूसरी लहर का ख़तरा मौत के आंकड़े से भी दिखाई देता है. पिछले 24 घंटे में 4077 मरीजो की कोरोना के चलते जान गई है। मौत का ये आंकड़ा इस वक़्त सबसे बड़ी चिन्ता का सबब बना हुआ है। मई में छठी बार है जब दैनिक मौत के आंकड़े चार हजार पार गए हैं।

कोविड ट्रेकर:-

  • 24 घंटे में नए केस: 3.10 लाख
  • 24 घंटे में मौतें: 4077
  • 24 घंटे में ठीक हुए : 3.62 लाख
  • अब तक संक्रमित: 2.46 करोड़
  • अब तक ठीक हुए : 2.07 करोड़
  • अब तक मौतें: 2.70 लाख
  • एक्टिव केस: 36.13 लाख

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना के चलते निधन हो गया है। राजीव सातव यूथ कांग्रेस के रास्ते संसद तक पहुँचे और उनको राहुल गांधी के करीबी नेताओं में गिना जाता था।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!