कैबिनेट मंत्री और देहरादून जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून ने सिटी स्कैन का न्यूनतम शुल्क निर्धारित कर आदेश जारी कर दिया हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार सिटी स्कैन के लिए मरीजों को अब 16 स्लाइस तक के एचआरसीटी के लिए 3500 रुपए और 16 स्लाइस से अधिक के एचआरसीटी के लिए 4000 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। अब तक सिटी स्कैन के लिए मरीजों से 10 हजार रुपए तक वसूले जा रहे थे।इसे देखते हुए कैबिनेट मंत्री और देहरादून जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बीते दिन स्वास्थ्य सचिव को सिटी स्कैन का न्यूनतम शुल्क निर्धारित करने के निर्देश दिए थे। कैबिनेट मंत्री के निर्देश के बाद देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सिटी स्कैन के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित कर दिया गया है।
Less than a minute