
देहरादून: आशारोड़ी डाटकाली से निकलेंगे तो मोहंड तक आपका मोबाइल पहले की तरह शांत नहीं पड़ा रहेगा बल्कि अब इस 12 किलोमीटर के स्ट्रैच में घंटी घनघनाया करेगी क्योंकि मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय टेलकॉम विभाग और रिलायंस टेलिकॉम ने पांच से सात जगह चिन्हित कर ली हैं जहां मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। तीन टावर उत्तराखंड वन विभाग की सीमा में लगेंगे जिसके लिए लैंड ट्रांसफर का कार्य प्रोसेस में हैं।

यूपी वन विभाग की सीमा में लगने वाले टावर्स के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने वहाँ के वन मंत्री दारा सिंह चौहान से बात की है। जाहिर है यूपी और उत्तराखंड की तरह से लैंड ट्रांसफर जल्द हो जाएगी और दिल्ली-रूड़की-सहानरपुर की तरफ आने-जाने वालों को इस क्षेत्र में भी मोबाइल कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
इन जगहों पर लगेंगे टावर:
1.आरटीओ चेकपोस्ट, देहरादून
2.आशारोड़ी पुलिस चौकी, फ़ॉरेस्ट चेकपोस्ट
3.डाटकाली मंदिर
4.वन गुर्जर डेरे के पास
5.पुराने लोहे के पुल के पास
6.शिवालिक फ़ॉरेस्ट रेंज, मोहंड से पहले
7.मोहंड, सहारनपुर